Munda Computer Edu Care

Data Structure – Array

Array

Array एक Non-Primitive तथा Linear डेटा स्ट्रक्चर है जो कि एकसमान (similar) डेटा items का समूह होता है, अर्थात यह सिर्फ एक ही प्रकार के डेटा को ही स्टोर करेगा ( या तो यह सिर्फ सभी integer डेटा को स्टोर करेगा या फिर सभी floating point को )।

Array डेटा स्ट्रक्चर का प्रयोग डेटा ऑब्जेक्ट्स के समूह को संग्रहित करने के लिये किया जाता है।

“Arrays एक static डेटा स्ट्रक्चर है अर्थात् हम केवल compile time में ही मेमोरी को allocate कर सकते है और इसे run-time में बदल नही सकते है।”

Arrays 2 प्रकार का होता है:-

1. One or Single Dimensional Arrays.
2. Two or Multi Dimensional Arrays.

 

1. One or Single Dimensional Arrays:-

वह arrays जिसमे सिर्फ एक subscript होती है उसे one dimensional arrays कहते है। इसका प्रयोग linear रूप में डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है।

 

2. Two or Multi Dimensional Arrays.

वह arrays जिसमें दो subscript होती है उसे two dimensional array कहते है। two dimensional arrays को matrix तथा table भी कहते है। 

 

वह arrays जिसमें दो से ज्यादा subscript होती है वह Muti-dimensional arrays कहलाता है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *