Munda Computer Edu Care

Photo Shop CS-3

Categories: Photo Shop CS-3
Wishlist Share
Share Course
Page Link
Share On Social Media

About Course

A. Introduction to Photoshop In Hindi:

Adobe कंपनी दवा्रा Photoshop का सॉफ्टवेअर काफी पॉप्‍यूलर है। इसमें आप अपने फोटो जैसा चाहे एडिट कर सकते है, एफेक्‍ट दे सकते है, दो फोटो को मिक्‍स कर सकते है। इमेज को स्‍कैन कर इसमें एड कर सकते है। इमेज के कलर्स को चेंज कर सकते है, फिनिशिंग कर सकते है। दोपहर में लिए गए फोटो को शाम के वातावरण जैसा बना सकते है। पेडपर लगे हरे आम को रसीले केशरी आम में बदल सकते है। या फिर क्षितिज तब फैले समुदर में एक बोट या छलांग लगाने वाली मछली ऐसी ट्रिक कर सकते है।
फोटाशॉप एक महासागर जैसा है, और इसके सभी कमांड सिखने के लिए आपको शायद अपना पूरा जिवन देना पडेगा।

B. Screen Of Photoshop:

Photoshop CS3 स्‍टार्ट करने पर आपको निचें की स्‍क्रीन दिखाई देगी-
New File :-
फोटोशॉप स्‍टार्ट होने पर आपको नई फाइल क्रिएट करनी है तब File मेनू से New कमांड को क्लिक करें।
अब आपको इस तरह से एक डायलॉग बॉक्‍स दिखाई देगा।
इस बॉक्‍स में –
i) Name – यहाँ फाइल के लिए एक नाम दे।
ii) Preset Size- यहाँ इमेज के लिए पहले से सेट किसी पेपर की साइज को सिलेक्‍ट कर सकते है।
iii) Width & Height – यहाँ पर हम जिस Preset Size को चुनते है, उसकी साइज दिखती है। यदि हम अलग साइज चाहते है, तब उसी Width और Height यहाँ दे सकते है।
iv) Resolution :- फाईल के लिए पिक्‍सेल रिजोल्यूशन को यहाँ सेट किया जा सकता है। जितना आप रिजोल्यूशन को बढ़ते है उतना फाइल की साइज बढ़ती जाती है।
v) Mode :- यहाँ पर आप फाइल के लिए कलर मोड को सिलेक्‍ट कर सकते है।
vi) Content – यहाँ आप फाइल का बैकग्राउंड कलर वाइट, कलर या transparent रख सकते है।
यह सभी ऑप्‍शन सेट हो जाने के बाद Ok पर क्लिक करें।

C. Tool Box Of Photoshop:

फोटोशॉप स्‍क्रीन के लेफ्ट साइड में एक टूल बॉक्‍स दिखाई देता है। इस टूल बॉक्‍स के निचें एक छोटा काले कलर का त्रिकोण दिखाई देगा, इसपर क्लिक करने पर आपको इसमें उपलब्‍ध अन्‍य टूल दिखाई देंगे।
1) Move Tool: किसी इमेज को इमेज के पार्ट को सिलेक्‍ट कर एक जगह से दूसरी जगह मूव करने के लिए इस टूल का उपयोग किया जाता है। जब सिर्फ इमेज का एक हिस्सा ही मूव करना हो तो सबसे पहले उस हिस्‍से को Marquee Tool से सिलेक्‍ट करें। अब Move Tool से उसके बीच क्लिक कर ड्रैग करें। अब कट किए गए पार्ट में बैकग्राउंड कलर आ जाएगा।

2) Marquee Tool :- इमेज के किसी हिस्‍से को सिलेक्‍ट करने के लिए इस टूल या इस्‍तेमाल किया जाता है। यह टूल सिलेक्‍ट कर माउस पाइंटर इस सिलेक्‍शन मे लाने पर + का साइन दिखाई देगा। इमेज के सिलेक्‍ट किए गए पार्ट को moving dotted lines में दर्शाया जाता है। अगर आपको यह सिलेक्‍शन मूव करना है, तब इस सिलेक्‍शन के बीच माउस पाइंटर लाकर ड्रैग करें और जिस जगह पर सिलेक्‍शन चाहिए वहां छोड दें। अगर आपको सेंटर से सिलेक्‍ट करना हो, तब Alt कि प्रेस कर माउस ड्रैग करें। Multiple सिलेक्‍शन के लिए Shift कि प्रेस कर दूसरा हिस्‍सा सिलेक्‍ट करें।

Sub Tool :- इस टूल के निचें के एरो पर क्लिक करने पर आपको निचें के sub tools दिखाई देंगे –
A) Rectangular Marquee: – यह टूल स्क्वेर में इमेज को सिलेक्‍ट करने के लिए इस्‍तेमाल करें।
B) Elliptical Marquee: – सर्कुलर शेप में इमेज को सिलेक्‍ट करने के लिए इस टूल का इस्‍तेमाल करें।
C) Single Row marquee: – इस टूल से इमेज में सिलेक्‍शन की एक हॉरिजॉन्टल लाइन आती है। जिस जगह पर सिलेक्‍शन चाहिए उस जगह पर क्लिक करें।
D) Single column marquee :- इस टूल से इमेज में सिलेक्‍शन की एक वर्टिकल लाइन आती है। जिस जगह पर सिलेक्‍शन चाहिए उस जगह पर क्लिक करें।

Show More

Course Content

PS 3 Hindi Videos
Photoshop CS 3 in Hindi

  • 1. Introduction
    03:03
  • 2. Installation
    02:39
  • 3. Start
    02:28
  • 4. File Menu
    02:07
  • 5. Tools Part 1
    03:35
  • 6. Color Tool
    03:45
  • 7. Tools Part 2
    03:20
  • 8. File Saving
    03:33